अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मकान निर्माण के लिए रखे 2 लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण लेकर पुत्रवधू मायके चली गयी। जब ससुरालवालों ने पैसा व जेवरात मांगें तो मायके के लोगों ने सास के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
कोतवाली क्षेत्र शाहगंज निवासी खातून पत्नी याशीन खां ने बताया कि उनके पुत्र हफीज का निकाह 3 मई 2018 को शाबरीन पुत्री शहनशाह निवासी जुलेटी पनवाड़ी जनपद महोवा के साथ हुआ था। विवाह के उनके पुत्र हुसैन ने जन्म लिया जो ढाई वर्ष का है। महिला का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू शाबरीन उनके पुत्र को घर जमाई के रुप में रखना चाहती थी। जब पुत्र ने ऐसा करने से मना किया तो वह मकान निर्माण के लिए रखे 2 लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण लेकर मायके चली गयी। इसी दौरान उनके पुत्र की 26 मार्च 2021 को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुत्र की मौत के बाद जब पुत्रवधू को घर वापस आने तथा पैसा व जेवरात लाने को कहा तो वह नहीं आयी। इसके बाद भी पुत्रवधू अपने साथ सबाना, मुबारक, अरमान निवासी तुफैलपुरवा को लेकर उनके घर आ गयी तथा उनके साथ मारपीट की व मंगलसूत्र, कान के टाप्स व घर में रखे 45 हजार रूपए छीन ले गयी है। महिला ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है।