जालौन

नगर में डेढ़ करोड़ की लागत से डाली जा रही पाइप लाइन 2 साल में भी अधूरी –

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन ।नगर की जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को बदलने के लिए जल संस्थान द्वारा 2 वर्ष पूर्व काम शुरू कराया था। दो वर्ष होने के बाद भी 1.5 करोड़ की लागत से डाली जा रही है 3.5 किमी पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा है। काम पूरा न होने के कारण जर्जर पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है।

4 दसक पूर्व नगर में डाली गई पाइपलाइनें जर्जर हो चुकी है। जर्जर हो चुकी पाइप लाइनें आये दिन खराब हो रही है। पाइप लाइनें लीकेज होने के कारण मोहल्लों में दूषित जलापूर्ति हो रही है। नगर की पेयजलापूर्ति को सुचारू करने तथा दूषित पेयजलापूर्ति से नगरवासियों निजात दिलाने के लिए जल संस्थान द्वारा 2019 में नयी पाइपलाइन डालने का टेंडर कराया था। नगर में लगभग 3.5 किमी लम्बी पाइपलाइन डालने के लिए 1.5 करोड़ के टेंडर किये गये जिससे काम भी शुरू हो गया था। काम शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि 2020 की गर्मी में दूषित जलापूर्ति से निजात मिल जायेंगी। कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण लागू किये लाॅकडाउन के कारण पाइपलाइन डालने का काम बंद हो गया था। काम बंद होने का आलम यह है कि 2 वर्ष बीतने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है तथा अभी भी काम अधूरा पड़ा है।

*बालाजी ट्यूबवेल की जर्जर लाइन में लीकेज ही लीकेज*

जर्जर पाइपलाइन के कारण बालाजी मंदिर के पास लगा जल संस्थान का पम्प पूरी क्षमता से नहीं चल पाता है। इसके बाद भी लाइन में जगह जगह लीकेज है। जगह जगह लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा है तथा सड़कें खराब हो रही है।

Related Articles

Back to top button