जालौन

गिरवी रखी गाड़ी को हड़पना चाहता है रिश्तेदार

जालौन(उरई)। गिरवी रखी गाड़ी को रिश्तेदार साजिश कर हड़पना चाहते हैं। गाड़ी मालिक ने थ्री व्हीलर को वापस दिलाने के लिए पुलिस को प्रत्यावेदन दिया है। कोतवाली क्षेत्र मलकपुरा निवासी आशिक अली पुली बली मुहम्मद ने बताया कि उन्होंने फाइनेंस कम्पनी से ऋण लेकर थ्री व्हीलर गाड़ी खरीदी थी। पैसों की आवश्यकता होने तथा ऋण की किस्त जमा करने में दिक्कत होने पर उन्होंने अपने रिश्तेदार सलीम को गाड़ी 60 हजार में बेच दी थी।उनके रिश्तेदार ने उन्हें अभी तक 60 हजार रुपए भी नहीं दिये तथा गाड़ी की 2 किस्त जमा कर गाड़ी चोरी जाने की झूठी बात कर पैसा नहीं दे रहे हैं। गाड़ी मालिक ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर बताया कि गाड़ी चोरी नहीं गयी है तथा खजुरी में सलीम के रिश्तेदार के घर खड़ी है। पीड़ित ने पुलिस से पैसा या गाड़ी दिलवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button