जालौन(उरई)। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम अकोढ़ी दुबे में जन चैपाल का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्राम अकोढ़ी दुबे में जनचैपाल का आयोजन किया गया। जनचैपाल में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पात्र लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे लोगों का जीवन आसान हो सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सीडीओ को बताया गया कि गांव में 43 लोगों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं, 33 किसानों ने सम्मान निधि न मिलने की शिकायत सीडीओ से कही। गांव में गोशाला के संचालन के लिए ग्रामीणों द्वारा 11 क्विंटल भूसा दान किया गया। गांव में 11 लोग विकलांग पेंशन एवं 60 व्यक्ति वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। गांव में 132 जॉब कार्ड बने हुए हैं जिनमें से 50 लोग मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अकोढ़ी दुबे श्रमदान से गांव तक रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। जिस पर सीडीओ ने विचार करने का आश्वासन दिया। 279 पात्र गृहस्थी धारक उचित दर की दुकान से राशन प्राप्त कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने राशन न बनने की शिकायत की। जिस पर सीडीओ ने बताया कि जिन व्यक्तियों के पास 7 एकड़ अथवा उससे अधिक जमीन है, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर या जनरेटर है उन व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बन सकेंगे। क्योंकि वह पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं। बताया कि 10 जून को विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। फिजूलखर्ची से बचने के लिए सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अपने बेटे और बेटियों के विवाह के लिए पंजीकरण कराएं और योजना का लाभ लें। योजना के अंतर्गत बेटी के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जाती है। इसके अलावा 10 हजार रुपये का सामान भी दिया जाता है। बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 30 जून तक बिजली विभाग द्वारा समाधान योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत घेरलू कनेक्शन, ट्यूबबैल के कनेक्शन पर संपूर्ण ब्याज माफ किया जा रहा है। इसलिए इस योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिजली के बिलों को जमा करें। बकाया बिल को आप किस्तों में भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गांव में प्रत्येक घर में नलों के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए ग्रामीणों को मात्र एक रुपये पचास पैसे प्रतिदिन देना होगा। वहीं, ग्रामीणों ने योजना के अंतर्गत गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को ठेकेदार द्वारा ठीक न कराने की शिकायत की। सीडीओ ने गांव में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कराने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ संतराम, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र शरण दुबे, रामकुमार, विकास, अमित आदि समेत लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close



