कोंच(जालौन)। बिजली बिलों में लंबे चैड़े अधिभार (ब्याज) की मार से दबे जा रहे विद्युत उपभोक्ताओं का दर्द कुछ कम करने के लिए सरकार ने ब्याज माफी का एक और मौका संयोजन धारकों को दिया है। 1 से 30 जून तक चलने वाली एक मुश्त समाधान योजना के जरिए सभी प्रकार के विद्युत उपभोक्ताओं को अधिभार में सौ प्रतिशत माफी दी जाएगी। अलग अलग तरह के उपभोक्ताओं के लिए किश्तों की संख्या भी अलग अलग होगी। एक लाख तक के 6, एक लाख से अधिक के बकाएदारों के लिए 12 किश्तों का प्रावधान किया गया है।
खपत के सापेक्ष काफी कम आ रहे बिजली राजस्व से चिंतित सरकार ने एक तरफ राजस्व बढाने तो दूसरी तरफ विद्युत उपभोक्ताओं को भी राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना फिलहाल एक महीने तक जारी रहेगी। एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने यूपीपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार द्वारा विद्युत वितरण निगमों के आला अधिकारियों को जारी किए गए पत्र के हवाले से बताया है कि 1 से 30 जून तक एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है जिसमें समस्त विद्युत भार के उपभोक्ताओं के लिए 30 अप्रैल 2022 तक के बिजली बिलों में लगे अधिभार में सौ प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। यह छूट शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है। एसडीओ ने उपखंड के सभी बिजली उपभोक्ताओं से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है, इसके लिए उपभोक्ता को उपखंड कार्यालय में संपर्क करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक मुश्त समाधान योजना में एक लाख तक के बकाएदारों को 6 तथा एक लाख से अधिक के बकाएदारों के लिए 12 किश्तों में भुगतान करने का प्रावधान किया गया है।

