उरई

नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी से हो रही है खुदाई, उसी से सड़क भी डलवाई

0 ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार में जेसीबी से कराई जा रही है तालाब की खुदाई और निकली मिट्टी से बनवाया जा रहा है कच्चा मार्ग

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन) । ग्रामपंचायतो में कच्ची रोड का निर्माण मनरेगा के तहत मजदूरों से कराया जाता है। कच्ची रोड का निर्माण जेसीबी से कराए जाने पर सख्त रोक है। परंतु कुठौद ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के ग्राम प्रधान शिवदास गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि सुनीता गुप्ता व ध्रुव गुप्ता माननीय योगी जी आदेशों को ताक पर रखकर नियम विरुद्ध कार्य करा रहे हैं! तालाब की जेसीबी से खुदाई निरंतर जारी है यह तो उचित हो भी सकता है परंतु उसी से कच्चे रोड का निर्माण नियम विरुद्ध है। ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। लोगों के बीच चर्चा है कि वह सत्ता पक्ष के नेता है तो जैसा मन में आए करेंगे, क्या इनके लिए कोई नियम नही है। क्यों कि प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि मैं भाजपा से जुड़ा हूं जैसा चाहे कर सकता हूं मेरी पहुंच ऊपर तक है। जो भी हो परंतु एक बात साफ है कि कुरेपुरा कनार प्रधान व प्रतिनिधि योगी सरकार के नियमो को धता बता रहे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि दिन-रात जेसीबी चलवा कर और उससे सड़क डलवा कर गरीबों के पेट पर लात मारी जा रही है! और यह भी हो सकता है कि कुछ दिन बाद इसी सड़क पर मनरेगा का काम लगा दिया जाए और दो चार फावड़े इधर से उधर मिट्टी करवाकर मनरेगा के तहत इसी कच्ची सड़क का रुपया भी निकाल लिया जाए क्योंकि मनरेगा के जॉब कार्ड में जो लोग कुरेपुरा मे चढ़ाए जाते हैं वह ग्राम प्रधान के बहुत खास लोग हैं व प्रधान परिवार के सदस्य हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो कभी काम करने नहीं जाते फिर भी उनके जॉब कार्ड पर रुपया पहुचता है और जिसमें ग्राम प्रधान बंदरबांट करते हैं! इतना ही नहीं उनके परिवार के सदस्य जो कभी काम करने नहीं गये उनके नाम पर भी जॉब कार्ड के हजारो रुपए निकाले गए हैं! उपस्थिति का नियम होने के बाद कुछ लोग एसे है जो सिर्फ जाकर अगूठा लगाकर तुरंत वापस आ जाते हैं और रुपया पा जाते हैं। खंड विकास अधिकारी कुठौद से वार्ता करने पर श्री संदीप यादव खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जेसीबी से मिट्टी सड़क का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है! जब उन्हें बताया गया कि आप सड़क का निर्माण स्वयं देख सकते हैं तो उन्होंने कहा कि इस सड़क को सेन्सतिव कर दिया जाएगा और जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button