जालौन

दस्तक अभियान के शुभारंभ से पहले दिया गया प्रशिक्षण

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार से होने जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी व आशाओं का प्रशिक्षित किया गया।
सीएचसी मंे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने कहा कि 11 जुलाई दिन शुक्रवार से दस्तक अभियान की शुरुआत होने जा रही है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम जानकारी एकत्र करेगी। घर-घर पहुंचने वाली टीम परिवार के सदस्यों में बुखार, जुकाम, खांसी, कुपोषण, क्षयरोग (टीबी), फाइलेरिया आदि की सही जानकारी ले। ताकि समय रहते उपचार एवं रोकथाम की उचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा मच्छरों की अधिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जाएगी ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सके। डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने कहा कि नागरिकों को नियमित रूप से कूलर का पानी बदलना चाहिए और घर व आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने हैंडपंप के पास जलजमाव और गंदगी को बीमारियों का स्रोत बताया और लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता बनाए रखें। बताया कि अभियान के अंतर्गत संपूर्ण नगर में कुल 21 टीमें कार्य करेंगी, जो घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी एवं आवश्यक जानकारी एकत्र कर लोगों को जागरूक भी करेंगी। इन टीमों में आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button