0सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कोंच(जालौन)। बीमार पत्नी को दिखाने गए एक व्यक्ति की बाइक अस्पताल के बाहर से चोर ले उड़े। बाइक स्वामी ने पुलिस में तहरीर दी है। बाइक ले जाते चोर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अटा निवासी विवेक कुमार पुत्र कृपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे वह अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने नगर के जवाहर नगर स्थित जीबी हॉस्पिटल आया था। अस्पताल के बाहर अपनी बाइक नंबर टीएन 39 बीएल 7535 लॉक करके वह पत्नी को दिखाने अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक नदारत थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला तो उसने यूपी 112 पर कॉल की। मौके पर पहुंची पीआरबी ने भी काफी खोजबीन की लेकिन बाइक नहीं मिली। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में दो युवक बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विवेक ने एफआईआर दर्ज कर बाइक बरामद करने की मांग पुलिस से की है।