कालपी

अज्ञात वाहन की टक्कर से मां की मौत, पुत्र घायल

कंालपी (जालौन)। ग्राम मंगरौल से दवा लेकर बाइक से अपनी मां को लेकर लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मां बेटे घायल हो गये। कानपुर में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई जिससे उसके घर में कोहराम मच गया।
नगर के मोहल्ला कागजीपुरा निवासी ईदुल मंसूरी पुत्र युसूफ मंसूरी रविवार को अपनी मां शायरा बानो को बाइक से लेकर मंगरौल गांव मे दांत की दवा दिलाने ले गया था। जब वह अपनी मां को दवा दिलाने के बाद जैसे ही मंगरौल गांव से निकला, कुछ ही दूरी चलने के बाद अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मां और बेटे बाइक से उछल कर रोड पर गिरे और लहूलुहान हो गये। राहगीरों ने मां बेटे को उठाकर नगर के एक प्राइवेट अस्पताल भेजा जहां से दोनों को कानपुर रिफर कर दिया गया। कानपुर में इलाज के दौरान 40 वर्षीय शायरा बानो की मौत हो गई। वहीं अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद मौके से भाग निकला। उधर जैसे ही शायरा बानो के मौत की खबर उसके घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया और मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये। वहीं ईदुल का इलाज कानपुर में ही चल रहा है। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं वह सबसे बड़े पुत्र के साथ दवा लेने गयी थी।

Related Articles

Back to top button