उरई

उरई, कालपी, माधौगढ़ के चुनाव व्यय प्रेक्षक नियुक्त

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस प्रेक्षक डाल्टन पी. मराक, मोबाइल नंबर 09485113997 नियुक्ति किए गए हैं। इसी प्रकार तीनों विधानसभा के लिए व्यय प्रेक्षक सौरभ सुमन शार्दुल नियुक्त किए गए हैं मोबाइल नंबर 09955982498 है। 219 विधानसभा माधौगढ़ के लिये प्रेक्षक दिनेशान एच नियुक्त किए गए हैं मोबाइल नंबर 09496040600 है। 220 विधानसभा कालपी प्रेक्षक गन्धम चन्दरुडू नियुक्त किए गए है मोबाइल नंबर 8500040088 है (कक्ष न0 01 बेतवा)। 221 विधानसभा उरई प्रेक्षक अर्जुन पाण्डियान नियुक्त किए गए हैं मोबाइल नंबर 08089310311 है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिये उक्त मोबाइल नम्बरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या सभी संबंधित प्रेक्षकों से लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस पर प्रातः 09ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक स्वयं भी प्रेक्षकों से निस्तारण हेतु शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button