कालपी

तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार

कालपी(जालौन)। आटा थाना , आटा पुलिस ने गश्त के दौरान , आटा से मुसमरिया रोड पर भदरेखी मोड़ , के पास एक युवक को एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
जानकारी के मुताबिक आटा हलका इंचार्ज एसआई सत्यपाल सिंह कनिष्ठ वेलओम प्रकाश, विष्णु कुमार ,हमराही फोर्स के साथ सोमवार की रात गश्त पर थे रात 10ः00 बजे के लगभग सूचना मिलने पर भदरेखी मोड़ पर संदिग्ध हालत में एक युवक को देखा और उसकी खाना तलाशी ली जिसमें उसकी जेब से 32 बोर के दो जिंदा कारतूस एवं 32 बोर का एक तमंचा बरामद किया पूछने पर उसने अपना नाम भरत कुमार पुत्र स्वर्गीय शालिग्राम 35 वर्ष निवासी आटा बताया जिसे गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया है

Related Articles

Back to top button