कोंच(जालौन):31 मई को मनाये जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्थानीय एसआरपी इंटर कॉलिज में छात्रों व स्टाफ सदस्यों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य हरिपति सहाय कौशिक के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों व स्टाफ सदस्यों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।प्रधानाचार्य ने तंबाकू के सेवन से शरीर में होने वाली घातक जानलेवा बीमारियों के बारे में उपस्थित सभी को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गंवा रहे हैं इसलिए हम सभी को तंबाकू का त्याग करना होगा।इस दौरान आयोजित की गई पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने तंबाकू के सेवन से शरीर में होने वाले नुकसान को प्रदर्शित किया, साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में आगाह किया।इस मौके पर शिक्षक अनुपम, मैथिलीशरण, शैलजा, अवनीश, रविन्द्र, शिवपाल, नागेंद्र, रत्नेश, हरवंश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।