कालपी (जालौन)। नारी शक्ति तृतीय अभियान के तहत कालपी कॉलेज कालपी में प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता की अध्यक्षता में वाल विवाह को लेकर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें उक्त विषय पर जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ गुप्ता गुप्ता ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम की श्रृंखला में वाल विवाह के विषय पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान करने की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। इसके लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम में समाज शास्त्र के प्राध्यापक डॉ अरुणेश वाजपेई ने वाले विवाह को लेकर परिचर्चा की। महाविद्यालय की छात्रा अनुसुइया ने वाले विवाह पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने वाल विवाह पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम में डीपी से सिंह डॉक्टर सोम चैहान, डॉ मधु प्रभा त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह, डॉ पंकज द्विवेदी, डॉक्टर शैलेंद्र शेखर, विनीत चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर अर्पिता, दीक्षा, राधा, पूजा, अनामिका, रुखसार, अर्चना आदि छात्राएं उल्लेखनीय रूप से मौजूद रही।