सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। रघुराज इंटर कॉलेज सिकरी राजा में छिरिया सलेमपुर राष्ट्रीय बाल स्वथ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आर बी एस के(RBSK ) टीम-बी द्वारा कॉलेज के सभी बच्चों का स्वथ्य परीक्षण किया गया था। जिसमे सभी बच्चों के विजिन टैस्ट करवाये गए थे। जिसमें जिन बच्चों को आई विजिन कि समस्या थी उन बच्चों को आर बी एस के(RBSK ) टीम-बी द्वरा निशुल्क चश्मे वितरित किए गए
कॉलेज में मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य श्री आर एस सरोज , डॉ देव वर्धन दौदेरिया , डॉ आरती, आमिर उददीन , कॉलेज स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित रहे।



