जालौन(उरई)। समाजसेवा एक ऐसा क्षेत्र है, जिससे सेवाभाव पनपता है। मानसिक शांति का अनुभव होता है। भारत विकास परिषद लगातार सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। यह बात भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कही। इस दौरान डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। भारत विकास परिषद का दायित्व समारोह स्थानीय राधाचरण त्रिवेदी जूनियर हाईस्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर अजय ईटोरिया एवं भूपेंद्र गुप्ता टोनी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत भारत विकास परिषद के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के बाद स्थानीय शाखा की नवनिर्वाचित टीम में अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, सचिव श्याम किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुराग बहरे, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी आदि को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। इस दौरान संजय अग्रवाल एवं अजय इटौरिया ने संयुक्त रूप से कहा के भारत विकास परिषद लगातार सेवा एवं समर्पण भाव से कार्य कर रही है। नगर में भारत विकास परिषद पिछल्े 15 वर्षों से सक्रिय है। परिषद के तत्वावधान में नगर में मृतकों के लिए डेड बॉडी फ्रीजर, डेड बॉडी वाहन चलाया जा रहा है। जिससे मृतक के परिवार के लोगों को सहूलियत मिल सके। समय समय पर स्कूलों एवं अन्य जगहों पर शिविर लगाए स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरित की जा रही है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि भारत विकास परिषद के सेवा भाव को ग्रहण कर वह समाज हित में कार्य करेंगे। इस दौरान परिषद के तत्वावधान में मुस्कान हॉस्पिटल की ओर से आयोजित डायबिटीज एवं ब्लड शिविर में 374 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। अंत में सचिव ने उपस्थिति सभी अतिथियों को एक-एक पौधा स्मृति स्वरूप भेंट किया। संरक्षक राजीव माहेश्वरी ने उपस्थित सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.