कालपी

गिरे जो आंख से आंसू वो फूल हो जाये। दुआ जो तुमसे की है कबूल हो जाये

 

उर्स में कव्वालियों की रात भर सजी महफिल

कालपी (जालौन) धर्म नगरी कालपी के प्राचीन कर्बला मैदान में परम्परागत रूप से
पूरी शानो-शौकत के साथ मुंशी बगावत हुसैन का
सालाना उर्स मुबारक आयोजित गया।इस मौके पर कव्वालों ने अपने अपने कलाम प्रस्तुत कर के अकीदत मंदो की जमकर वाहवाही बटोरी।

हज़रत मुंशी शखावत हुसैन चिस्ती रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने बामुकाम कर्बला शरीफ कालपी में कव्वालियों की महफ़िल में कव्वाल पार्टियों हफीज साबरी कानपुर तथा शोहेल रजा वारशी कालपी के द्वारा कव्वाली,ग़ज़ल ,नज़्म आदि कलाम सुनाये।हफीज साबरी ने कलाम पेश करते हुए कहा कि –

गिरे जो आंखों से आंसू वो फूल हो जाये।
दुआ जो तुमसे की है कबूल हो जाये।।

मुख्तार ए कायनात है जो चाहे मांग लो।
मेरे नबी हयात है जो चाहे मांग लो।।

उक्त आयोजन में विशेष रूप से कमेटी के अध्यक्ष फ़हीम ठेकेदार, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमर अहमद,प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, ओमकार चौधरी, संचालक रफीक खान टुईयां, कोषाध्यक्ष सन्नू अंसारी मैदानपुरा, समीम खान रिजवान, फहीम अंसारी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल हुये। अकीदत मंदो ने आस्ताने में फातिहा पढ़ी। पप्पू अंसारी सज्जाक होटल की ओर से लंगर का भी आयोजन किया जाएगा।

फ़ोटो- कर्बला मैदान में कलाम पेश करते कव्वाल

Related Articles

Back to top button