कोंच(जालौन)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी द्वारा संचालित सूरज ज्ञान महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत परीक्षार्थियों ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
परीक्षार्थी हिमांशु मिश्रा, मयंक पटेल व माधुरी कुशवाहा ने महाविद्यालय स्तर पर क्रमशःप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।सोमवार को महाविद्यालय में उक्त तीनों छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष आरबी जैन, प्रबंधक अंकुर यादव, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे, अनुशासन प्रमुख केके सोनी, गजेंद्र सिंह राजावत ने माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान प्रवक्ता शिवम बजाज, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ सुनील मुदगिल, मनोज पटेल, शैलेन्द्र नगाइच, अजय सोनी, रईस अहमद, सुमित चतुर्वेदी, हरिओम तिवारी, अनिल यादव, विकास, अखिलेश यादव, मुकेश रायकवार, आशुतोष पटेल, अतुल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।