कोंच

सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया

कोंच(जालौन)। सरस्वती शिशु मंदिरध्शिशु वाटिका मंडी परिसर में वार्षिक परीक्षा फल , पुरस्कार वितरण किया गया सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष श्री बृजमोहन तिवारी प्रबंधक डॉ दिलीप कुमार अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत जी गुप्त बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी सरस्वती शिशु मंदिर एवं शिशु वाटिका के प्रभारी नरेंद्र सिंह अतिथि के रुप में पधारे अवकाश प्राप्त अध्यापक राम शंकर झा ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण किया मां सरस्वती की वंदना की गई इस अवसर पर परीक्षा प्रमुख आचार्य श्री मनोज कुमार दुबे द्वारा परीक्षा फल की घोषणा की गई तत्पश्चात कार्यक्रम संचालिका श्रीमती रितु के निर्देशन पर विधालय प्रबंध समिति व अतिथियों ने अपने कर कमलों से भैया बहनों को प्रथम ,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया इसके बाद अगले 10 भैया बहनों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। अध्यक्ष श्री तिवारी ने भैया बहिनों का मार्गदर्शन कर जीवन में मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश दिया भ्.नरेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्या भारती के शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला अंत में प्रधानाचार्य नीरज जी ने आए हुए अतिथियों का आभार तथा भैया बहनों को आशीष वचन व शुभकामना प्रदान की इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य, आचार्य बहने विद्यालय के भैया बहन अभिभावक अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button