जालौन (उरई)। गहोई वैश्य पंचायत समिति तथा सर्व वैश्य समाज की संयुक्त बैठक गहोई भवन में समिति के अध्यक्ष राजेश सुहाने की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें औरेखी निवासी रवि कुमार की हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सी ओ व एस डी एम को ज्ञापन देकर हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करेगा।
गहोई वैश्य पंचायत समिति के अध्यक्ष राजेश सुहाने ने कहा कि औरेखी निवासी सुशील कुमार गुप्ता के पुत्र रवि कुमार की घर से बुलाकर षडयंत्र कर हत्या कर दी गयी थी तथा उसे आत्महत्या बनाने का प्रयास किया गया। 8 मई की घटना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी खुले घूम रहे हैं। हत्या के मामले में पुलिस निष्क्रियता दिखा रही है तथा नियत में खोट नजर आ रही। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर समाज में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वह शीघ्र ही सी ओ व एस डी एम को ज्ञापन देगें तथा आवश्यकता पड़ी तो आन्दोलन भी किया जायेगा। बैठक में दिनेश लोहिया, आदर्श कुमार, विनोद कुमार प्रेम कुमार बहरे, अशोक कुमार गन्धी राकेश कुमार सोहाने, अश्वनी कुमार, मनोज कुमार, योगेन्द्र कुमार, महेश कुमार, नीरज कुमार, पुरूषोत्तम, राधाकृष्ण, रामनरेश, सतीश चंद्र, आनंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।