अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार को भी नगर में चुनाव सामग्री हटाने का सिलसिला जारी रहा। नगर पालिका की टीमों ने नगर में भ्रमण कर चुनाव सामग्री हटवायी।
चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नगर पालिका प्रयास कर रही है। रविवार को अवकाश के दिन में भी नगर पालिका की 5 टीमें नगर में भ्रमण कर चुनाव सामग्री हटा रही थी। ईओ डीडी सिंह के निर्देशन में नगर पालिका की टीम ने कोंच चैराहा, चुर्खी रोड, औरैया मार्ग, बंगरा मार्ग, तहसील मार्ग, कोतवाली मार्ग, सब्जी मंडी, झंडा चैराहा, छत्रसाल मार्ग समेत मुख्य मार्गों पर लगे बैनर, पोस्टर, होडिंग हटवाये। दीवार पर लिखी प्रचार सामग्री पर पुताई करायी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, चंदन यादव, कमलेश त्रिपाठी, सुनील कुमार, कन्हैया, रामकुमार आदि ने सहयोग किया।