जालौन

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटावाने के एसडीएम दिए निर्देश

जालौन(उरई)। विकास खंड के ग्राम रूरा मल्लू में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर 2 लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। प्रधान की शिकायत पर एस डी एम ने अवैध निर्माण को रूकवा दिया तथा टीम बनाकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत रुरा मल्लू में सरकारी जमीन खाली पड़ी है। गाटा संख्या 474 के रकवा 0.267 हेक्टेयर पर गांव के रामलला व रामबाबू की नियत खराब थी। खाली पड़ी जमीन पर पहले मिट्टी डाल कर कब्जा करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने उस पर बाउंड्रीवाल बनाना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने से रोका तो वह उनसे भी उलझ गये। प्रधान ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत एस डी एम राजेश सिंह की। प्रधान की शिकायत पर एस डी एम ने निर्माण को तुरंत रूकवा दिया तथा कब्जा की हकीकत जानने व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बना दी। एस डी एम ने टीम को निर्देश दिए हैं कि शनिवार को सरकारी जमीन की नाप कर ले तथा अगर अतिक्रमण हो तो उसे हटवा दे। एस डी एम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए है

Related Articles

Back to top button