कोंच(जालौन)। शासन के निर्देश पर जल संरक्षण व संचयन कार्यों सहित अमृत सरोवर तालाब निर्माण एवं जल शक्ति केंद्र की स्थापना हेतु किये जा रहे कार्यों का राजेश गुप्ता डायरेक्टर रोड एवं ट्रांसपोर्ट हाईवे ने स्थलीय निरीक्षण किया।
गुरुवार को कोंच विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चमारी में जारी उक्त सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने बारीकी से एक एक काम को परखा और कार्य में संलग्न मनरेगा श्रमिकों से प्रतिदिन काम मिलने व निर्धारित मजदूरी के भुगतान की जानकारी ली।उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ उक्त सभी काम पूर्ण किया जाये।उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी वार्ता करते हुए जल संरक्षण व संचयन कार्यों सहित अमृत सरोवर तालाब निर्माण एवं जल शक्ति केंद्र की स्थापना हेतु किये जा रहे कार्यों पर अपनी नजर रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनरेगा अबधेश दीक्षित,भूमि संरक्षण अधिकारी शहाबुद्दीन शाह, बीडीओ विपिन गुप्ता सहित एडीओ नरेशचंद्र दुवे,सचिव देवीशरण सोनी, प्रधान नौशाद अली,प्रशांत श्रीवास्तव आदि विभागीय कर्मी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।