पुलिस जवानों का फुटमार्च
कालपी जालौन बीती रात को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कालपी नगर का घूम घूम कर भ्रमण किया तथा मातहतों को शांति एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रभावी निर्देश दिए।
मालूम हो कि समीप के कानपुर नगर में उपद्रव होने की घटना के बाद कालपी का प्रशासन सतर्क हो गया है। भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्टों को सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। सोमवार को भी आरोपियों के मामले में कोई सुनवाई नहीं हो सकी है ।बताया जाता है कि आपत्तिजनक पोस्ट को आगे बढ़ाने के लिए अभी कई लोग पुलिस प्रशासन के राडार में है। समझा जाता है कि आगे भी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। इससे पहले रात में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कांति पहुंचे कालपी नगर में पहुंचे क्षेत्राधिकारी राम सिंह, कोतवाल संतोष सिंह सहित गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग, बड़ा बाजार, हरी गंज जुलैहटी बाजार आदि स्थानों में भ्रमण किया। उन्होंने सीओ तथा प्रभारी निरीक्षक को शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।