0 रायपुर गांव पहुंचकर डीएम ने जिम्मेदारों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
कालपी (जालौन)।एडीएम नममे गंगे विशाल यादव के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रायपुर में यमुना नदी में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय अवधि के अंदर कार्य को पूरा किया जाये। मालूम हो कि नममे गंगे योजना के तहत घर- घर नल योजना के तहत ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महेवा विकासखंड के ग्राम रायपुर में यमुना नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य बीते 6 महीनों से चल रहा है। निर्माण कार्य की हकीकत को परखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव, जल निगम के अधिशासी अभियंता अचल कुमार,नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल कार्यदाई संस्था के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश्वर कुमार की मौजूदगी में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से महेवा तथा कुठौंद ब्लाकों के 83 से अधिक गांव पेयजल से लाभान्वित होने लगेंगे। जिलाधिकारी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इंटकवेल के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गतिशीलता लाई जाए ।तथा निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूरा करके पेयजल की उपलब्धता की जाए