कोंच

शोकसभा

कोंच(जालौन)। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई कोंच की एक शोकसभा रविवार की शाम पोद्दार भवन पर अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता एवं महामंत्री तरुण निरंजन के संचालन में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकार साथी एवं संगठन के सह मंत्री जयप्रकाश रावत की पूज्य माता अवधकिशोरी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार के धैर्य धारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।शोकसभा में रमेश तिवारी, बृजेन्द्र मयंक,पुरुषोत्तम दास रिछारिया,राजेन्द्र यादव,अंजनी श्रीवास्तव, अशफाक खान, अफजाल खान,अतुल चतुर्वेदी, हरिओम यागिक,दिलीप पटेल, सौरभ मिश्रा, रविकांत द्विवेदी, संजय यादव, राहुल राठौर, शैलेन्द्र पटेरिया, हरीमोहन यागिक, डॉ मृदुल दांतरे, दुर्गेश कुशवाहा,नवीन कुशवाहा, विवेक द्विवेदी, आलम इकबाल, देवेंद्र चैहान, अरुण पटेल,मो यूसुफ, वरुण गुप्ता, बांके बिहारी सोनी, विवेक चड्ढा, आनंद पांडेय,जहांगीर,रोहित राठौर आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button