जालौन

हैंडपंप व पाइप लाइन न होने से एक सैंकड़ा परिवारों हुये परेशान

जालौन (उरई)। अलग-अलग मोहल्लों में हैंडपंप अथवा पाइप लाइन न होने से करीब एक सैंकड़ा परिवारों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर हैंडपंप लगवाने अथवा पाइप लाइन डलवाने की मांग की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना निवासी रामलखन वर्मा, अनुराग, राहुल, विनोद, विनय आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में कन्या पाठशाला के पीछे गली में करीब एक सैंकड़ा परिवार रहते हैं। इस गली में पानी की पाइप लाइन नहीं है। इस गली में करीब 20 वर्ष पूर्व हैंडपंप लगाया गया था। जो करीब एक वर्ष पूर्व खराब हो चुका है। जब इसकी शिकायत की गई तो जल निगम द्वारा बताया गया कि हैंडपंप रीबोर योग्य नहीं रह गया है। दोबारा से बोरिंग कराकर हैंडपंप लगाया जाएगा। इसके बाद भी महीनों बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गर्मी के मौसम में मोहल्ले के लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। करीब एक किमी की दूरी से घंटों लाइन में लगकर दूसरे हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है। इससे दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। वहीं, अखंड परमधाम निवासी बनवारीलाल, शैलेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत, चंद्रशेखर, मनोज, बालवीर आदि ने भी एसडीएम से मोहल्ले में ही हैंडपंप लगवाने अथवा पानी की पाइन लाइन डलवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button