कोंच(जालौन)। दुकानदारी के सिलसिले में उरई गये दुकानदार के लापता हो जाने पर उसके पिता ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की।वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता हुए दुकानदार की तलाश तेज कर दी है।
मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी सलीम मंसूरी ने पुलिस को बताया कि उसका 30 वर्षीय बड़ा पुत्र वसीम मंसूरी उर्फ कल्लू बीती 18 मई को अपने छोटे भाई जमील के साथ बाइक से दुकानदारी के सिलसिले में उरई गया हुआ था।उरई में किसी कार्य से जमील घंटाघर चला गया और वापस लौटकर आया तो मौके पर वसीम नहीं मिला।काफी खोजबीन करने के बाद भी अब तक वसीम का कहीं कोई पता नहीं चल सका है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है।