जालौन तहसील में स्थानांतरित तहसीलदार को बदनाम करने के लिए दो साल पुराने वीडियो को किया गया वायरल
0 अधिवक्ताओ,वादकारियों,पत्रकारो,जन प्रतिनिधियों व जनता जनार्दन से नहीं हुआ विवाद सदैव निष्पक्ष व न्यायप्रिय बने रहे
कालपी (जालौन)। विदित हो कि तहसील कालपी से तेजतर्रार और ईमानदार स्वच्छ छवि वाले कर्त्तव्यनिष्ठ तथा जनता के प्रिय तहसीलदार बलराम गुप्ता का स्थानांतरण प्रशासनिक और जनहित के आधार पर तहसील कालपी से तहसील जालौन में कर दिया गया है।इससे कालपी के अधिवक्ताओं ,किसान संघों तथा पत्रकारों में रोष भी व्याप्त है।बताते हैं विगत वर्ष में जालौन से कालपी स्थान्तरित होकर आए तेज तर्रार अधिकारी ने आते ही तहसील के सौंदर्यीकरण के कार्य को महत्व देते हुए तहसील कालपी को जनपद की सबसे अच्छी तहसील में शामिल करा दिया।आप को बता दे कि यमुना में आई बाढ़ में तहसीलदार द्वारा जिस तरह से जनता की सेवा की गई उसे देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन द्वारा तहसीलदार श्री बलराम गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का सम्मान दिया गया।इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी तहसीलदार द्वारा दिन रात अथक कार्य कर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराए गए।अवैध खनिज के परिवहन में नियंत्रण पर भी तहसीलदार बहुत प्रभावी साबित हुए।
तहसील जालौन में पूर्व में दो वर्ष के कार्यकाल में तहसीलदार ने जालौन तहसील का अभूतपूर्व सुंदरीकरण कराया तथा निर्विवाद रूप से दो वर्ष तक कार्य किया।इस दौरान कोरोना में तहसीलदार के प्रयास से लगातार लोगों को भोजन पानी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई,जिस पर तत्कालीन डीएम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था।पूर्व में यमुना में आई बाढ़ 2019 में भी तहसीलदार द्वारा लोगों को ततपरता से राहत सहायता प्राप्त कराई गई।पंचायत के चुनाव में जिला पंचायत ,क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान के चुनाव में तहसीलदार श्री बलराम गुप्ता की निष्पक्ष भूमिका सराहनीय रही है।
कभी अधिवक्ताओं ,वादकारियों ,पत्रकारों ,जन प्रतिनिधियों व जनता जनार्दन से नहीं हुआ विवाद।सदैव निष्पक्ष व न्यायप्रिय बने रहे।
तहसील जालौन में हाल में स्थानांतरण से भू माफिया,अवैध कार्य करने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त हो जाने से स्थानांतरण होने के साथ ही ईमानदार तहसीलदार के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।पुराने वीडियो में जान बूझकर नव स्थानांतरित तहसीलदार का नाम डालकर बदनाम किये जाने के इस प्रयास की जितनी भी निंदा हो कम हो।इस कार्य मे लिप्त व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक है।