कालपी

13 वर्षों से अधूरे पुल निर्माण के लिये ग्रामीणों ने धरना देकर सौपा ज्ञापन

कालपी (जालौन)। पिछले 13 वर्षों से यमुना नदी के पाल सरैनी- बेहमई पुल का निर्माण लटका होने के कारण इलाकाई ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को महेवा विकासखंड के नियामतपुर चैराहे में समाजसेवी राकेश सिंह चैहान गुरु के नेतृत्व में प्रधानों तथा ग्रामीणों ने धरना देकर आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राजेश पाल को ज्ञापन सौंपकर अधूरे पड़े पुल के निर्माण कराने की जोरदार मांग उठाई। नियामतपुर चैराहे में धरने को संबोधित करते हुए राकेश सिंह गुरु ने कहा कि जालौन तथा कानपुर देहात के जनपदों को जोड़ने के लिए पाल सरैनी- बेहमई के बीच में 54 करोड़ की लागत से यमुना नदी में पुल का निर्माण कराया जाना था। लेकिन बीते 10 सालों से पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। दोनों जनपदों के दर्जनों ग्रामीणों के लोग आवागमन के लिए परेशान हो रहे हैं। पुल निर्माण का कार्य बार-बार रुक जाता है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसी पुल के निर्माण के लिए वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 2013 के धरना में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजपुर में दो बार अपनी भाषणों में सरेनी पाल – बेहमई पुल निर्माण के लिए आश्वासन दिया था। सिकंदरा विधायक अजीत पाल ने भी कई बार वादा किया लेकिन जनता के साथ बराबर छलावा किया जाता रहा है ।उन्होंने बताया कि मात्र 5 करोड़ की लागत में पुल पूरा हो सकता है। उन्होंने शासन प्रशासन द्वारा हीला हवाली कर जनता की दुख तकलीफ हो तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धरने की खबर पाकर कॉलपी के नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल तथा सिरसा कला थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाया बुझाया कर धरने को समाप्त कराया गया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह चुर्खी, जयकरण सिंह, चंद्रपाल सिंह ,बुध सिंह यादव,जगदीश सिंह यादव समेत तमाम गांवो के प्रधान तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button