
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उड़ते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक से खेतों में भरे पानी में गिरकर घायल हो गया। किसानों ने उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवा में रविवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे राष्ट्रीय पक्षी उड़ता हुआ अचानक से गांव के बाहर खेतों में भरे पानी में गिर गया और बाहर नहीं निकल सका। किसान राकेश कुमार, मुनेश, राजू ने जब घायल मोर को पानी में पड़ा हुआ देखा तो उसे पानी से बाहर निकालकर रखा। लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम के सदस्य अजीत सिंह, पुनीत कुमार ने मोर को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया।