कोंच(जालौन)। बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने पैदल जा रहे एक बृद्ध को अपना जीजा बनाकर बाइक पर बैठा लिया और फिर उसकी जेब में से 20 हजार रुपये पार कर दिये।
कोतवाली पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए बरोदा कलां निवासी 68 बर्षीय दयासागर पुत्र नत्थू ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह सर्राफा बाजार स्थित मुख्य डाकघर पहुंचा जहां उसने अपने खाते में जमा 20 हजार रुपये निकाले और उक्त रुपये कुर्ते की बगल की जेब में रख लिये।दयासागर ने बताया कि घर के निर्माण कार्य हेतु उसे ईंटे खरीदने थे इसलिए वह पैदल ही मियागंज के रास्ते मंडी गेट होता हुआ नदीगांव रोड स्थित ट्रांसपोर्ट जा रहा था तभी मंडी गेट के समीप एक बाइक पर दो युवक आये और उससे बोले कि जीजा राम राम।उक्त युवकों ने उससे कहा कि जीजा हमने पास में ही एक प्लॉट खरीदा है चलकर देख लो।दयासागर ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त युवकों को पहचानने से इंकार कर दिया तो उक्त युवकों ने कहा कि जीजा आप हम लोगों को भूल रहे हो, कोई बात नहीं बाइक पर बैठो रास्ते में हम सब बताते हैं।वहीं दयासागर ने बताया कि उनकी बातों में आकर वह बाइक पर बीच में बैठ गया और थोड़ी ही दूर जाकर उक्त युवकों ने बाइक रोक ली जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बाइक चलाने वाले युवक से कहा कि ओके, ओके सुनते ही बाइक चला रहे युवक ने बाइक रोक दी और कहा कि जीजा अब हमें एक जगह जाना है इसलिए तुम अभी बाइक से उतर जाओ। दयासागर ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह बाइक से नीचे उतरा तभी उक्त दोनों युवक तेजी से भाग गये और फिर उसने अपने कुर्ते की जेब टटोली तो जेब में से 20 हजार रुपये गायब थे। उक्त मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
फोटो परिचय—
पीड़ित दयासागर।