
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दस दिन से लापता वृद्ध का शव मंगलवार को अपरान्ह गांव के बाहर पुलिया में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को निकलवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी विजय उर्फ ब्रजलाल (60) बीती नौ अगस्त से घर से जालौन जाने की बात कहकर निकले थे। शाम तक जब वह वापस नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। बड़े बेटे मानवेंद्र ने पिता के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार को अपरान्ह गांव के बाहर बनी पुलिया के पानी में ग्रामीणों को एक शव दिखा। पुलिया में शव दिखने की जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई व इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में शव को निकाल कर बेटों से शव की पहचान कराई गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक शराब के नशे के आदी थे। शराब पीने के बाद बेसुध हो जाते थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर के मुखिया की मौत के बाद बेटे मानवेंद्र, पुष्पेंद्र व पत्नी गुड्डी समेत पूरा परिवार दुखी है। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक के शराब के नशे के आदी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।