
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए और पुनरीक्षण कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने के लिए कहा।
मंगलवार को अपरान्ह एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसील सभागार में जालौन व कुठौंद क्षेत्र के 193 बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बीएलओ को निर्देश देकर कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है। 19 अगस्त, मंगलवार से मतदाता पुनरीक्षण कार्य भी शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। बीएलओ मतदाताओं से संपर्क करके उनके नाम, पते, उम्र लिंग की जानकारी एकत्र करें। साथ ही 18 साल की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल करेंगे, जो मृत हो गए हैं अथवा जिन युवतियों की शादी हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची से विलोपित किए जाएं। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जाए और सभी मिलकर सहयोग करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान घर घर जाकर आंकड़े लेकर ही संशोधन करें जिससे गलती की गुंजाइश नहीं रहे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।