कोंच

ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर जुमे की नमाज पर प्रशासन की रही कड़ी नजर

कोंच(जालौन)। ज्ञानवापी प्रकरण सुर्खियों में होने के कारण शुक्रवार को नगर की कमोवेश सभी मस्जिदों पर प्रशासन की कड़ी नजर रही, लेकिन आम जुमों की तरह इस जुमे पर भी शांतिपूर्ण ढंग से मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अता की।
जिस दिन से काशी स्थित ज्ञानवापी में कोर्ट के आदेश पर सर्वे का काम शुरू हुआ उसी दिन से यह मसला सुर्ख़ियों में बना हुआ है जिसके चलते शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर प्रशासन की कड़ी नजर रही। सभी मस्जिदों और अन्य इबादतगाहों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा खेमचंद्र, नरेंद्र सिंह, सचिन शुक्ला लगातार जायजा लेते रहे। जैसा कि गुरुवार की शाम कोतवाली में धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक में सीओ शाहिदा नसरीन ने शासन की मंशा के तहत साफतौर पर जता दिया था नमाज के दौरान किसी तरह की तकरीर नहीं होगी, की रोशनी में पुलिस की नजर इस बात पर भी बनी रही कि नमाज के दौरान ऐसा कुछ न हो और ऐसा हुआ भी नहीं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर एडीएम नमामि गंगे को खासतौर पर कोंच भेजा गया था जिन्होंने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह के साथ नगर की सभी मस्जिदों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button