कोंच

प्रेक्षागृह हेतु पारस ने सीएम के जनता दरबार में दिया पत्र

कोंच(जालौन)। कोंच नगर में प्रेक्षागृह निर्माण की लंबे समय से समय≤ पर उठाई जा रही मांग अब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी पहुँच गई है।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में उच्चाधिकारियों के समक्ष बुन्देलखण्ड की हृदयस्थली कोंच नगर में प्रेक्षागृह का निर्माण कराने के लिए पत्र दिया है।
पारसमणि ने पत्र में लिखा कि बुन्देलखण्ड के जनपद जालौन की तहसील कोंच सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक, पुरातत्व आदि दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।अंग्रेजी शासनकाल में यह नगर कपास व घी की बड़ी मंडी हुआ करती थी, व्यापार के उद्देश्य से अंग्रेजों द्वारा यहां सबसे छोटी 14 किमी दूरी की रेल लाइन भी डाली गई। तमाम खूबियों को अपने आँचल में समेटे इस नगर की सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक आदि गतिविधियों से जुड़ी प्रतिभाएं देश व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही हैं लेकिन वर्षों से प्रेक्षागृह की मांग आज भी जस की तस है।प्रेक्षागृह न होने से प्रतिभाओं को खुद को निखारने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं जिसको देखते हुए नगर में प्रेक्षागृह का निर्माण बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button