कालपी(जालौन)। वित्तीय वर्ष 2021-2022 में स्वीकृत खेत तालाब अभी तक आने अधूरे पड़े हैं जबकि बरसात का मौसम आने वाला है यदि अब भु जिम्मेदार नहीं चेते तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह भृष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी।
बताते चलें की असिंचित क्षेत्र में खेत तालाब योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिससे वर्षा का जल एकत्रित कर खेतों की सिंचाई कर सकते हैं साथ ही खेतों में नमी और भूजल स्तर को बढ़ाने में मस्ती भूमिका अदा कर सकती है। परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते अधिकांस तालाब अधूरे पड़े हैं । किसानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मात्र एक किस्त दी गई है जो धन दिया गया उससे अधिक किसान लगा चुका है श्र अभी तक कई महिने गुजर जाने के बाद भी दूसरी और तीसरी किस्त नहीं दी गई जिसके चलते उक्त लाभकारी योजना पूरी तरह फेल है। जबकि बरसात आने वाली है यदि बरसात के पहले उक्त कार्य नहीं हुआ तो जितना हो चुकि है वह भी बरसात के पानी में बह जाएगा । पत्र के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदया से निवेदन है कि उक्त के सम्बन्ध में जांच कर किसानों को उनका हक दिलाने की कृपा करें।