जालौन

नोडल अधिकारी जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने सीएचसी में कोविड टीकाकरण की प्रगति के साथ ही कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। कोविड की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी संतुष्ट नजर आए।
कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी विपिन कुमार जैन शुक्रवार की दोपहर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को देखा। जो संतोषनजक मिली। अस्पताल के वार्ड और लैब का निरीक्षण करने पर स्थिति संतोषजनक मिली। इसके उपरांत वह अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बने एलवन प्लस कक्ष में पहुंचे। जहां कोविड से पीड़ित मरीजों के लिए व्यवस्थाओं चाक चैबंद मिलीं। अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलिंडर और कंसंट्रेटर मौजूद मिली। वैक्सीनेशन की प्रगति को लेकर सीएचसी प्रभारी डाॅ. केडी गुप्ता ने बताया कि सीएचसी में प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही मोहल्लों में निगरानी समिति के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेेरित किया जा रहा है। फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज भी दी जा रही है। इन सबके अलावा मोहल्ले में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाते हैं। जिनका प्रचार प्रसार कराकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के लिए सौ फीसदी लक्ष्य पूरा किया जाना है। यदि कहीं कोई दिक्कत आती है तो उन्हें सूचना दें। वैकसीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीनेशन शिविर की भी संख्या बढ़ाएं।
फोटो परिचय—
अस्पताल का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी।

Related Articles

Back to top button