Uncategorized

शादी समारोह से मोटरसायकिल चोरी

 

कदौरा(जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम रियाजनगर निवासी जयकरण पुत्र गोकुलप्रसाद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कल एक शादी समारोह में वह नगवा का डेरा गांव में गया था वही उसने अपनी मोटरसायकिल प्रभात कुमार के दरवाजे पर खड़ी कर दी और वह शादी रस्मो को देखने लगा अल सुबह जब वह गांव आने के लिए तैयार हुआ तो वह चिन्हित जगह पर पहुच तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी उसने आस पड़ोस में तथा अन्य जगह पर मोटरसाइकिल की तलाश की किंतु वह नही मिली तब आज सुबह उसने थाने पहुचकर तहरीर दी,बाईक चोरी से प्रार्थी भयभीत है ,कही हमारी बाईक से कोई अज्ञात घटना का कर दे ,
थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त ओझा का कहना है कि तहरीर मिली है जांच की जा रही तथा मोटरसायकिल की भी तलाश की जा रही उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button