कोंच(जालौन)। ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कार्य शुरू न करने की एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।
ईदगाह कर्बला के समीप रहने वाले फैजान, शकील, साहिब, सोनू अंसारी,शफीक, शाहरुख, अमन आदि ने बुधवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कर्बला की पुलिया से लेकर महेशपुरा रोड पर बनी पुलिया के बीच कच्चा नाला स्थित है।बारिश के मौसम में और नहर के ओवरफ्लो पानी से उक्त कच्चा नाला हमेशा उफना जाता है जिससे वहां बने दर्जनों पक्के घरों में पानी भर जाता है और आवागमन ठप्प सा हो जाता है।उक्त लोगों ने बताया कि उक्त समस्या देखते हुए वहां रहने वाले हम सभी लोगों ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लिखित शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद नगर पालिका ने पक्के नाले के निर्माण हेतु बाकायदा टेंडर निकाला था और वह टेंडर करीब 6 माह पहले पास भी हो गया है लेकिन संबंधित ठेकेदार निर्माण कार्य के नाम पर हीला हवाली बरत रहा है।पालिका द्वारा ठेकेदार को इस बाबत नोटिस भी जारी किया गया लेकिन ठेकेदार फिर भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं कर रहा है जिससे आने वाले बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति एक बार फिर गंभीर हो सकती है।उक्त लोगों ने एसडीएम से अतिशीघ्र नाला निर्माण कार्य आरंभ कराये जाने की मांग की है।दूसरी ओर उक्त लोगों ने खेड़ा चैराहे से लेकर नरिया तक जर्जर विधुत तारों को बदलबाये जाने की भी मांग एसडीएम से लिखित तौर पर की है।