
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। युवती के भोपाल मध्य प्रदेश से लापता होने और इसी को लेकर गांव में कुछ लोगों ने घर मंे घुसकर गृहस्वामी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी श्रीराम ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार के लोग भोपाल मंे रहकर काम धंधा करते हैं। भोपाल से ही उनकी 20 वर्षीय नातिन बीती नौ जुलाई को लापता हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने भोपाल मंे ही दर्ज कराई थी। इसी को लेकर गांव मंे सुरेंद्र हरीपुरा, राहुल रामपुरा व अनीश भिजवाहा थाना कुठौंद गुरूवार की रात जबरन उनके घर में घुस आए और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित कीह तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।