अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डंपर से मिट्टी खालीकर उरई की ओर आ रहे डंपर को रास्ते में कार खड़ी कर कुछ लोगों नेे रोक लिया। इसके बाद चालक को तमंचा लगाकर वह ट्रक लेकर भाग गए। एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई डायल 112 टीम ने सातमील के पास से डंपर को डंपर चला रहे व्यक्ति के साथ पकड़ा। पुलिस चालक से पूछतांछ कर रही है।
हरियाणा के हिसार थाना क्षेत्र के ग्राम गावर निवासी उरवीर सिंह का डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में कार्य कर रहा था। गुरूवार की सुबह डंपर को उसके चालक राजस्थान के भरतपुर निवासी हरवीर सिंह मिट्टी खाली करने एट के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गए थे। वहां से दोपहर करीब 12 बजे वह मिट्टी खाली करके वापस उरई की ओर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एट थाने के आगे कुछ दूरी पर कुछ कार चालकों ने डंपर के आगे कार खड़ी कर डंपर को रोक लिया। इसके बाद उक्त व्यक्तियों ने कार से उतरकर तमंचे की दम पर चालक को डंपर से नीचे उतार दिया और एक व्यक्ति डंपर को लेकर वहां से भाग गया। पीछे से कार में बैठे व्यक्ति भी कार लेकर वहां से भाग निकले। डंपर लूटे जाने की सूचना डंपर के चालक ने डंपर स्वामी के साथ ही डायल 112 को भी दी। डंपर लूट की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल एसपी ने दो टीमों के साथ ही जिले की सभी डायल 112 को उक्त डंपर को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। उधर, डंपर में जीपीएस लगा होने की वजह से डंपर स्वामी डंपर की लोकेशन पुलिस को देते रहे। डायल 112 की टीम ने उरई की ओर से आ रहे उक्त डंपर को सात मील के पास पकड़ लिया। डंपर चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार निवासी करैला जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश बताया। डायल 112 की टीम ने डंपर व उसे चला रहे व्यक्ति को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, कार सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग निकले। पुलिस डंपर चला रहे व्यक्ति से डंपर लूट को लेकर पूछतांछ कर रही है।