कालपी

निषाद पार्टी के झांसी मंडल प्रभारी के कार्यक्रम में बताई योजनायें

कालपी जालौन निर्बल इन्डियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के द्वारा झांसी मंडल के प्रभारी बनाये गए कैलाश कुमार निषाद का कालपी विधान सभा के देवकली ग्राम में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंडल
प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मत्स्य विभाग में योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मछुवा समुदाय को दिया जाएगा। मनोजकुमार निषाद ने मंच का संचालन किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल सिंह निषाद प्रधान देवकली ने की। कार्यक्रम में झांसी मंडल सह प्रभारी भारत निषाद, कानपुर मंडल सह प्रभारी देवदत्त निषाद, सत्य प्रकाश निषाद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सकुन्तला निषाद,जिला महासचिव शशि देवी निषाद, चित्रकूट युवा जिला अध्यक्ष राजबहादुर निषाद रीना निषाद मनोजकुमार निषाद जीतेन्द्र निषाद सूरज निषाद बीरेंद्र कुमार निषाद अमरसिंह निषाद कालीदीन पाल रामसिंह निषाद बाबूसिंह निषाद मोतीचंद्र निषाद संजय कुमार निषाद देश राज निषाद अरविंद निषाद पिंटू निषाद महेंद्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button