कालपी

मंगरौल में पापड़ की तरह बेलकर डाल दी गयी आरसीसी

0 ग्रामीणों ने सचिव, जेई पर जड़ा घटिया निर्माण का आरोप

कालपी (जालौन)। महेवा ब्लाक के ग्राम मंगरौल में आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में धांधली की जा रही है। इस्टीमेट के अनुसार सड़क का निर्माण के बजाय मानक विहीन तरीके से सड़क निर्माण की औपचारिकता मात्र पूरी की जा रही है। पत्थर से ठोंकने पर सड़क चूर चूर हो रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है, फिलहाल ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है, वहां भी उन्हें संतोष जनक उत्तर नहीं मिला।
घटिया आरसीसी निर्माण की एसडीएम से शिकायत मंगलवार को ग्राम मंगरौल निवासी रामनरेश, अभय, अनुराग, श्याम जी, पार्थ, रामजी आदि ने उप जिलाधिकारी कालपी केके सिंह के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि ग्राम मंगरौल में ग्राम निधि से आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन ग्रामपंचायत सचिव द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितायें की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरसीसी के पूर्व पड़े खरंजे को निकाल लिया गया, और उसमें लगी 10 हजार ईंटों को सचिव द्वारा ले जाया गया। सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य को स्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है। स्टीमेट में छोटी गिट्टी के स्थान पर बड़ी गिट्टी का प्रयोग व बालू के साथ डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है जो कि स्टीमेट में नहीं है। रहा है। वहीं शिकायती पत्र में जेई द्वारा आरसीसी निर्माण का गलत सैम्पल ले जाने का आरोप लगाया गया है। सचिव व जेई पर मिलीभगत करने सड़क निर्माण में धांधली किये जाने का आरोप लगाया गया है। एसडीएम कालपी केके सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है, जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।
फोटो परिचय—
घटिया आरसीसी सड़क को दिखाता ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button