0 नाराज पालिका सफाई कर्मियों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कोंच(जालौन)। कोंच नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने बीते तीन वर्ष से निर्धारित ड्रेस प्राप्त न होने पर नाराजगी प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका में पदस्थ सफाई कर्मी ड्रेस न मिलने के कारण परेशान हैं। पूर्व में जो ड्रेस दी गई थी वह अब बेकार सी हो चुकी हैं। बीते 3 वर्ष से उन्हें न तो गर्म कपड़े मिले और न ही गर्मी के मौसम में पहनने वाले कपड़े दिये गए जबकि पालिका सफाई कर्मियों का नगर पालिका ने ड्रेस कोड बनाया हुआ है। उस ड्रेस को पहनकर वह अपने अपने नियत इलाकों में सफाई का कार्य करते रहे हैं। शुक्रवार को नाराज सफाई कर्मी अपना मांग पत्र लेकर पालिकाध्यक्ष सरिता वर्मा से मिले। पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों की बात सुनी और उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही सभी को ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन का कहना है हर 3 वर्ष में सफाई कर्मियों को ड्रेस दी जाती है। गर्म और सर्द मौसम की ड्रेस जल्द ही तैयार कराकर सफाई कर्मियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
फोटो परिचय—
पलिकाध्यक्षा को ज्ञापन सौंपते सफाई कर्मी।