अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मोहनपुर कुदारी और हीरापुर के बीच मलंगा नाले में मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त के बाद मां ने पत्नी समेत 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी और हीरापुर बीच मलंगा नाले में अधेड़ का शव 3 मई 22 मंगलवार को मिला था। शव के दोनों हाथ व पैर बंधे हुए थे। शव की पहचान कुसमरा निवासी सुशीला देवी पत्नी जयनारायण ने 5 मई 22 दिन गुरुवार को संजय सिंह 50 वर्ष पुत्र जयनारायण निवासी कुसमरा के रूप में हुई है। मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा शादी विवाह में खाना बनवाने का काम करता है। 1 मई को उसके पास उरई का एक काम था। 1 मई से उनका पुत्र गायब था। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से उन्हें घटना की सूचना मिली। मां अपने पुत्र के हत्या का आरोप अपने पुत्रवधू संजय देवी उर्फ सुशीला देवी तथा उसके प्रेमी मोहित सिंह, कल्लू तथा एक अज्ञात व्यक्ति पर लगाया है। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिहं ने बताया कि मृतक संजय की सिहं की मां की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गया है।