उरई

वाहनों का फर्जी बीमा करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जनपद जालौन के उरई नगर में लगातार कुछ अभियुक्तों द्वारा वाहनों का फर्जी बीमा किया जा रहा था । फर्जी बीमों के प्रमाण पत्र तैयार कर लोगों को लूटा जा रहा था और लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उरई नगर में कुछ शातिर अभियुक्तों द्वारा गाड़ियों का फर्जी बीमा तैयार किया जा रहा था । व फर्जी प्रमाणपत्र वाहन स्वामियों को देकर उनको लूटा जा रहा था जिस पर कुछ वाहन स्वामियों ने पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने इन शातिर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए उरई कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम सेल की टीम को लगाया जिसके बाद उरई कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम सेल की टीम ने ऐसे दो अभियुक्तों को पकड़ा जिनके द्वारा फर्जी बीमें किए जा रहे थे जब उन दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हम लोग क्रोम ब्राउजर के माध्यम से वाहन के फर्जी बीमें करते थे । इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने फर्जी बीमा प्रमाण पत्र की प्रतियां व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बरामद किया इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई शिवकुमार राठौर , उप निरीक्षक अमर सिंह, उप निरीक्षक प्रभारी साइबर क्राइम सेल रामप्रकाश, आशुतोष गौतम ,अमित कुमार दुबे ,नितेश कुमार ,वीर विक्रम आलोक यादव ,कृष्ण वीर इन्दौलीया शामिल रहे।
फोटो परिचय-खुलासा करते पुलिस

Related Articles

Back to top button