उरई

जलभराव से फेल रही बदबू प्रशासन बेखबर।।

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई -(जालौन)- सरकार कितने भी दावे व बातें कर ले लेकिन हकीकत अगर आपको देखनी है तो जमीन पर आइए बता दें कि उरई नगर पालिका परिषद जो कि करोड़ों का बजट आता है लेकिन हाल वही होता है बंदरबांट ऐसा ही मामला उरई जालौन बाईपास से सामने आया है जहां पर नाला तो बनाया गया है लेकिन नाले के पानी के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसमें जलभराव के कारण वहाँ के वासिंदे व दुकानदार एवं गेस्ट हाउस संचालक भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं औऱ घुटन भरी जिंदगी जीने को मजबूर है जलभराव से सड़ी गलन भरी बदबू फैल रही है और खुलेआम बीमारी को दावत दे रही है जिससे कोरोना का खतरा पनप रहा है शासन उससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करता है लेकिन जल भराव व बदबू से कोरोना सहित अन्य गम्भीर बीमारियों को दावत भी मिल रही है और जल भराव के कारण मच्छर व बदबू इस कदर फैली हुई है कि आप वहाँ से गुजरे तो आपका दम घुटने लगेगा दुकानदार व वासिंदे बताते है कि कई बार प्रशासन को बताया लेकिन कोई सुनने बाला नही और इस बदबू व जल भराव से भीषण गर्मी में कई गंभीर बीमारियों को न्योता मिल रहा है।।

Related Articles

Back to top button