उरई

जागरूकता रैली में स्वयंसेवकों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। ऊॅ हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुंडौरा हमीरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई की एक दिवसीय शिविर के तहत जल संरक्षण के बारे में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम दरियापुर के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक शिव प्रकाश सिंह सेंगर ने रैली को रवाना किया जहां पर दस-दस छात्र छात्राओं की टोलियां बनाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी रक्षादीन कर्णधार ने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि जल हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है। जल के बिना हमारा जीवन निरर्थक है। संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रफीक मुहम्मद ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को जल संरक्षण करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेंद्र प्रताप सिंह, प्रवक्ता अमित कुमार नामदेव, डा. योगेश गुप्ता, अवधेश विश्वकमार्, अजय कुमार, अजीत सिंह, अनुज सिंह, ज्योति, आरती आदि उपस्थित रहे रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम व द्वितीय इकाई की छात्र-छात्राएं रीना देवी नेहा दुर्गेश दीपक प्रमोद प्रेम सागर आज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
फोटो परिचय- जागरूकता रैली निकालते स्वयंसेवक

Related Articles

Back to top button