कालपी

आजादी का अमृत महोत्सव पर क्षात्रों ने रानी लक्ष्मीबाई की पृतिमा पर पुष्प वर्षा एवं दीप पृज्वलित कर पार्क में चलाया सफाई अभियान

 

अमित गुप्ता

कालपी जालौन देश की आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कृम में आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के नवम कक्षा के छात्रों ने नगर के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया इसके बाद रानी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ पुष्प वर्षा की और दीप पृज्वलित कर भारत माता की जय, रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे, शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहें के नारे लगाए। उक्त अवसर पर विद्या मंदिर इण्टर कालेज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष हरिभूषण सिंह चौहान ने देश की आजादी में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता एवं त्याग तथा बलिदान की बातें बताईं । और अपने देश को आजाद कराने वाले तमाम वीरों की वीरगाथाओं को सुनाकर छात्र छात्रोंंओं को आजादी का महत्व बताते हुए उनमें देश प्रेम की भावना को जागृत किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय, आचार्य चन्द्र शेखर जी,नंद किशोर जी,नगर प्रचारक प्रदीप मैहरोत्रा , सुबोध द्विवेदी, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सैल्यूट किया।

Related Articles

Back to top button