अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई )। नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में सफाई कर्मचारियों ने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। सदर विधायक के दूसरी बार जीतने पर सफाई कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित भी किया। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष संतोष वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष संतोष कुमार, बृजेश वाल्मीकि, हरी सिंह, बब्लू वाल्मीकि, संजय भारती, वीपी यादव, राजेश, दिनेश, उदयराज, अजय नाहर आदि ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि स्थाई सफाई कर्मचारियों का पूर्व का एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। सफाई कर्मचारियों का एरियर भुगतान कराया जाए। सफाई कर्मचारियों को शीतकालीन एवं ग्रीष्म कालीन वर्दी दिलाई जाए ताकि सफाई कार्य में कर्मचारियों को दिक्कत न हो। संविदा सफाई कर्मचारियों ईपीएफ जमा कराया जाए एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे सफाई कर्मचारियों को 4400 रुपये ईपीएफ कई वर्षों से पालिका द्वारा काटा जा रहा है। लेकिन उसका कोई हिसाब किताब नहीं है। उसका हिसाब किताब दिया जाए। श्रम विभाग द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी का सफाई कर्मचारियों को भुगतान किया जाए एवं रविवार का अवकाश दिया जाए। साथ ही मृतक संविदा सफाई कर्मी संदीप पुत्र कल्लू का एनपीएस खाते में जमा धनराशि का भुगतान कराने की मांग भी सफाई कर्मचारियों ने की है। वहीं, सदर विधायक के दूसरी बार विधायक बनने के बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान भी किया गया।