सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जनपद जालौन की आटा थाना पुलिस एसओजी व सर्वलाइंस की संयुक्त टीम ने 7 अन्तरज्जीय गांजा तस्करों को 56.301 किलोग्राम अवैध गांजा व मोबाइल सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया ।जनपद जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस को चैकिंग के दौरान कुछ लोग संदिग्ध दिखे जिस पर एसओजी व सर्वलाइंस टीम ने आटा थाना पुलिस के साथ मिलकर 7 अंतर राज्य तस्करों को धर दबोचा यह तस्कर कई अन्य राज्यों व प्रदेशों से गांजा लाकर जनपद जालौन में बेचा करते थे । पुलिस ने इन 7 अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को 56.301 ग्राम अवैध गांजा 8 मोबाइल व कुछ बेचे गए गांजे के 100950 रुपये के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा अवैध शस्त्र तस्कर एवं अवैध शराब नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देश में क्षेत्राधिकारी कालपी के निर्देश थाना एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को लगाया गया था जिसको लेकर टीम द्वारा 2 मई को रात 11ः00 बजे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो टीम के बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा के फटक के प्रथम गेट के पास पहुंचने पर रेलवे स्टेशन की तरफ कुछ व्यक्ति अपने अपने हाथों में थैले बैग बोरिया पकड़े हुए रोड पार करते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने उनके ऊपर रोशनी डालकर उन्हें रोका तो वह नहीं रुके और और तेजी से भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस ने भाग रहे अपराधियों को धर दबोचा और उनके बैगों की तलाशी लेने पर अवैध गांजा प्राप्त करने के बाद पुलिस ने गांजा सप्लाई व बिक्री करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया । इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आटा थाना नरेंद्र प्रताप गौतम एसओजी प्रभारी अर्जुन सिंह , प्रभारी सर्विलांस सेल योगेश पाठक , मोहित कुमार यादव थाना आटा, गौरव बाजपेई जगदीश चंद्र , शैलेंद्र चैहान ,रवि भदौरिया , कर्मवीर सिंह , प्रशांत मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।
फोटो परिचय- खुलासा करती पुलिस